Poem by Jaya Kishori ji ( Kasme vade pyar vafa)
कस्मे वादे प्यार वफा सब बातें हैं बातों का क्या?
कोई किसी का नहीं ये झूठे नाते हैं नातों का क्या?
कस्मे वादे प्यार वफ़ा सब बातें हैं बातों का क्या?
होगा मसीहा सामने तेरे फिर भी तू न बच पाएगा।
तेरा अपना खून ही आखिर तुझको आग लगाएगा।
आसमान में उड़ने वाले मिट्टी में मिल जाएगा।
कस्मे वादे प्यार वफ़ा सब बातें हैं बातों का क्या?
सुख में साथ रहेंगे तेरे दुख में सब मुंह मोडेगे।
दुनिया वाले तेरे होकर तेरा ही दिल तोड़ेंगे।
देते हैं भगवान को धोका फिर इंसा को क्या छोड़ेगे।
कस्मे वादे प्यार वफ़ा सब बातें हैं बातों का क्या?
कोई किसी का नहीं ये झूठे नाते हैं नातों का क्या?
Prashant shukla
Connect on FB
Follow me on Instagram
कोई किसी का नहीं ये झूठे नाते हैं नातों का क्या?
कस्मे वादे प्यार वफ़ा सब बातें हैं बातों का क्या?
होगा मसीहा सामने तेरे फिर भी तू न बच पाएगा।
तेरा अपना खून ही आखिर तुझको आग लगाएगा।
आसमान में उड़ने वाले मिट्टी में मिल जाएगा।
कस्मे वादे प्यार वफ़ा सब बातें हैं बातों का क्या?
सुख में साथ रहेंगे तेरे दुख में सब मुंह मोडेगे।
दुनिया वाले तेरे होकर तेरा ही दिल तोड़ेंगे।
देते हैं भगवान को धोका फिर इंसा को क्या छोड़ेगे।
कस्मे वादे प्यार वफ़ा सब बातें हैं बातों का क्या?
कोई किसी का नहीं ये झूठे नाते हैं नातों का क्या?
Prashant shukla
Connect on FB
Follow me on Instagram
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें