संदेश

जनवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रेम क्या है? प्रेम का अर्थ क्या है?

चित्र
प्रेम का मतलब यह नहीं है कि, तुम मुझे खुश रखो और मैं तुम्हें। प्रेम मुक्ति है,खुशी नहीं,खुशी तो हमें बंधनों से ही मिलती है। फिर हम बंधनों में हैं ही क्यों? जिससे प्रेम होता है उसके विषय में सुख दुख का आयाम नहीं सोचा जाता है। न यह सोचा जाता की इसे सुख दूं,न यह सोचा जाता कि इसे दुख दूं। उसके लिए मन में एक ही विचार रहना चाहिए, कि इसे सच्चाई कैसे दूं?  #लग_भग_महामंडलेश्वर_श्री_श्री_1008_महात्माश्री_किम_जोन_शुक्ला_जी_महाराज_मुरादगंज_वाले           Author: Shiv Facebook

फ़ैज़ साहब

वह लोग बहुत खुशकिस्मत थे जो इश्क़ को काम समझते थे या काम से आशिकी करते थे हम जीते जी मसरूफ रहे कुछ इश्क़ किया कुछ काम किया काम इश्क़ के आड़े आता रहा और इश्क़ से काम उलझता रहा फिर आखिर तंग आकर हमने दोनों को अधूरा छोड़ दिया (फैज़ साहब)

पीयूष मिश्रा की कविता

वो काम भला क्या काम हुआ जिस काम का बोझा सर पे हो वो इश्क़ भला क्या इश्क़ हुआ जिस इश्क़ का चर्चा घर पे हो वो काम भला क्या काम हुआ जो मटर सरीखा हल्का हो वो इश्क़ भला क्या इश्क़ हुआ जिसमे न दूर तहलका हो वो काम भला क्या काम हुआ जिसमें न जान रगड़ती हो वो इश्क़ भला क्या इश्क़ हुआ जिसमें न बात बिगड़ती हो वो काम भला क्या काम हुआ जिसमें साला दिल रो जाए वो इश्क़ भला क्या इश्क़ हुआ जो आसानी से हो जाए वो काम भला क्या काम हुआ जो मज़ा नहीं दे व्हिस्की का वो इश्क़ भला क्या इश्क़ हुआ जिसमें ना मौक़ा सिसकी का वो काम भला क्या काम हुआ जिसकी ना शक्ल 'इबादत' हो वो इश्क़ भला क्या इश्क़ हुआ जिसकी दरकार 'इजाज़त हो वो काम भला क्या काम हुआ जो कहे 'घूम और ठग ले बे' वो इश्क़ भला क्या इश्क़ हुआ जो कहे 'चूम और भग ले बे ' वो काम भला क्या काम हुआ कि मज़दूरी का धोखा हो वो इश्क़ भला क्या इश्क़ हुआ कि जो मज़बूरी का मौक़ा हो वो काम भला क्या काम हुआ जिसमें ना ठसक सिकंदर की वो इश्क़ भला क्या इश्क़ हुआ जिसमें ना ठरक हो अंदर की वो काम भला क्या काम हुआ जो कड़वी घूँट सरीखा हो वो इश्क़ भला क्या इश्क़ हुआ जिसमें सब कुछ मीठा हो   व...

Shayri with prashant shukla auraiya

चित्र

shayri with prashant shukla auraiya

चित्र

shayri with prashant shukla auraiya

चित्र

shayri with prashant shukla auraiya

चित्र

shayri with prashant shukla

चित्र

shayri

चित्र